SSC GD 2024 Big Updates:
आपको बता दे की हाल ही में SSC (STAFF SELECTION COMMISSION) ने 26146 पदो पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है, जिससे Defence Job में रुचि रखने वाले छात्रों में काफ़ी खुशी का माहौल है, आपको बता दें कि SSC ने इसको लेकर 24 November 2023 से SSC GD Constable 2024 के लिए Registration Process शुरू कर दी है। वैसे छात्र जो Central Armed Police Forces (CAPFs), SSF में Constable (GD) और Assam Rifles Exam में Rifel Man (GD) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अब आसानी से SSC के Official Website पर (ssc.nic.in) Registration कर पाएंगे, और अपनी Form भरने की Process को आगे बढ़ा सकते है,और वही Article के अन्त में मैने आपको Important links दिए है , जिससे आप मेरे Teligram Channel , Instagram और सारी Social Media Page को Follow करके Education से जुड़ी सारी जानकारी सबसे पहले प्राप्त कर सकते है, और अपने सपने को साकार कर सकते है।
अब सभी विद्यार्थी भर पायेंगे SSC GD का Form, जानिए क्या हैं। Process:
आपको बता दें कि SSC ने Notice जारी करते हुए बताया कि अब वैसे सभी विधार्थी जो 12वी पास है ,और Defence Job में रुचि रखते है, वो अब इस Form को Fill करके अपने सपने को साकार कर सकते है, आपको बता दे कि SSC GD Constable की Registration Process 24 November 2023 से शुरू कर दी गई है,और इसकी अंतिम तिथि 31 December 2023 रखी गई है, आपको बता दे की अंतिम तिथि के पहले आकार आप सभी विद्यार्थी जो Defence Job में रुचि रखते हैं वो आकार Form को Fill कर सकते हैं।
कैसे भरे SSC GD Constable का फॉर्म :
जैसा कि आपको पता है की SSC ने अभी SSC GD Constable के लिए Registration Process को Start कर दिया है, वही Form की बात करे तो SSC ने बताया है की Form Fill करने और Online Payment भुगतान करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2024 तक रखी गई है।
• Form भरने में हुई गलती तो ऐसे करे सुधार :
आपको बता दें कि अभी SSC के द्वारा सिर्फ Form Fill और Payment भुगतान करने की Process को Start किया गया है,वही बात करे की कैसे और कबसे आप गलत भरे हुए Form का सुधार कर पाएंगे,तो आपको बता दे की Correction Window को 4 January से 6 January 2024 तक खोली जाएगी। जिसमे आप आसानी से अपने गलत हुए Form को सुधार कर पाएंगे।
•किन – किन रिक्तियों पर होंगी भर्तियां !
आपको बता दे की SSC के द्वारा कुल 26146 रिक्तियों पर भर्ती होनी है ,जिसमे Border Security Force (BSF), Central Industrial Security Force (CISF), Central Reserve Police Force (CRPF), Indo Tibetan Border Police (ITBP), Sashastra Seema Bal (SSB), Secretariat Security Force (SSF) and Rifleman (General Duty) in Assam Rifles (AR) हैं, जो की सभी SSC GD Constable के Under आते हैं और इन सभी को मिलाकर कुल 26146 रिक्तियो को भरी जायेगी।
•कितना रहेगा Application Fee :
आपको बता दे कि SSC ने Application Fee में कोई बदलाव नहीं किया है,आवेदन शुल्क मात्र 100₹ है, और जैसा कि SSC के किसी भी Application Form का Fee आरक्षण के लिए पात्र महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और पूर्व सैनिक (ESM) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान में छूट दी जाती है, वैसे ही इस बार भी उनलोगो को कोई भी Application Fee देने की जरूरत नहीं है।
SSC GD Constable 2024: SSC GD Constable Form Apply कैसे करें जाने पूरी Process
• मैने आपको SSC की Official Website का लिंक दिया है, सबसे पहले आप उस पर जाएं।
• Official Website पर उपलब्ध SSC Constable GD Exam 2024 link पर Click करें।
• सबसे पहले अपना Registration करें और Account में Login करें।
• Application Form को भरें और Application Fee का भुगतान करें।
• Submit पर Click करें और Page को Download करले।
Importants Links
Official Website | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Join Our Whatsapp Channel | Click Here |
अन्त, इस प्रकार हमने आपको पूरे Detail में बताया की SSC GD CONSTABLE 2024 में कैसे आप आसनी से घर बैठे Form को Fill करके अपने Defence Job को पाने के सपने को और भी करीब कर सकते है।
SSC GD Constable Exam 2024 में आप सभी अच्छा प्रयास करे इसके लिए आपको बहुत शुभकामनाएं।
अन्त,मुझे विस्वास है कि, आपको हमारा यह Article बहुत पसंद आया होगा। जिसके लिए आप हमारे इस Article को Like, Share or Comment करेगे।
Good Information Dear